Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

Prithvi Shaw banned for next Eight Months

पृथ्वी शॉ को डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहने के कारण आठ महीने का प्रतिबंध  सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग टेस्ट फेल रहने के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया|  बीसीसीआई   की एक स्टेटमेंट में कहा, 'पृथ्वी शॉ को डोपिंग में पकड़े जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है|  शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया. यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है| ' पृथ्वी शॉ को आठ महीने के लिए निलंबित रहेंगे जिसका  प्रभाव  16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक रहेगा| 

Café Coffee Day found Dead in the River

कैफ़े कॉफी डे  के मालिक श्री वीजी सिद्धार्थ का शव नदी किनारे मिला है,  जो की पिछले दो दिन से लापता थे| उनका शव बुधबार सुबह 6 बजे नेत्राबति नदी के किनारे बने पुल के पास मिला है | मृत्यु के कारणों अभी कुछ पता नहीं चल पाया है | VG Siddhartha ने 1992 मे कॉफी पैदा करने और बेचने के लिए एबीसी के नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी|  शुरुआत में इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह करोड़ रुपये का था| अब सिद्धार्थ सालाना लगभग 28 हजार टन कॉफी बाहर भेजते थे तथा करीब दो हजार टन कॉफी लोकल बाजार में भी बेचते थे, बाजार में इसकी कुल कीमत 35 करोड़ रुपये थी| 

Alcohol Consumption is not Heathy if consumed Regularly

Alcohol consumption is rarely thought of smart, still several people get pleasure from drinking with friends and family. aside from the various health problems, drinking and driving is taken into account a dangerous trend. however do you have to worry regarding driving future morning when drinking the night before? and therefore the answer depends on your body that how briskly it's ready to metabolize alcohol. most of the people will break down 0.5 a drink each hour. Like if you drank zero.08 liter of alcohol (80 milliliters) and stop there, in 2 and 0.5 hours solely zero.05 liter of alcohol are going to be left in your system. Many people have a tough time characteristic once their traditional drinking becomes drawback drinking. however can we grasp that abundant|what proportion|what quantity} is simply too much, significantly once alittle to moderate quantity of alcohol can be smart for you?  Experts use several terms to explain differing kinds of drinking issues. ...

Narendra Modi's banner to propagate voters for campaigning in Israel

इजराइल में PM के चुनाव प्रचार के लिए वोटरों को रिझाने के लिए लगाए पीएम मोदी के बैनर इजराइल: सितंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर वाले बैनर लगाए हैं| तेल अवीव में लिकुड पार्टी का मुख्यालय चुनाव प्रचार के बैनरों से अटा पड़ा है, जिसमें नेतन्याहू की विश्व के तीन नेताओं के साथ नजदीकियों को दिखाया गया है|  प्रचार अभियान में यह कोशिश की जा रही है नेतन्याहू को इजराइल की राजनीति में एक ऐसे नेता के तौर पर पेश किया जाए, जिसका कोई जोड़ न हो| इस बात से  है की नरेंद्र मोदी को अब दुनिया जानती भी है तथा मानती भी है | 

Maharashtra: BJP claims 50 MLAs with us

महाराष्ट्र: भाजपा का दावा पचास विधायक हमारे साथ गोवा और कर्नाटक के बाद क्या अब महाराष्ट्र कांग्रेस में भी टूट होने वाली है|  कर्नाटक के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने सरकार से बगावत कर ली थी|  इसके बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई थी |  तथा गोवा में 10 कांग्रेस विधायक पार्टी  बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए|  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं|  उन्होंने कहा की कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के करीब 50 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं| राकांपा की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने 1 महीने पहले भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई  थी तथा दावा किया था कि उनका अपनी मूल पार्टी (राकांपा) में कोई भविष्य नहीं है|  उन्होंने कहा था की विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं|...

The Vivo Nex 3 is expected to launch later this year

The Vivo Nex 3 is expected to launch later this year Every smartphone look roughly an equivalent and provide a show with an analogous screen-to-body quantitative relation. however company is thinking they need has found an answer which can permit the user’s screen to stretch on the far side a hundred per cent. Nex three icon (shown above) shows 2 items of glass for the front and back that have edges snaky around ninety degrees. It is 1st time we’ve detected regarding the existence of Vivo Nex three. The advisor goes on to assert regarding the phone that the garment glass can have “no hole” and “no notch.” The Phone are the best screen-to-body quantitative relation phone in 2019. The Screen-to-body quantitative relation is over 100 percent supported the “display area/projected area” calculation methodology,”he says.

Side Effects of Antibiotics Medicine

बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक्स दवाओं के सेवन से हो सकती हैं ये समस्याएं  एंटीबॉयटिक्‍स दवाओं की खोज ने दुनिया के नजरिये को ही बदल के रख दिया, धीरे-धीरे लोग इसके आदी हो गये और इतने आदी हो गये कि हर तरह के दर्द और सामान्‍य समस्‍या में भी इसका सेवन करने लगे। लेकिन यह जितनी  शीघ्रता से  दर्द को दूर करता है, बीमारियों से बचाता है उतना ही बुरा  शरीर पर  असर इसका पड़ता है, इसके साइड इफेक्‍टस  बहुत खतरनाक भी हो सकते हैं। जैसा की नाम से स्‍पष्‍ट है कि एंटीबॉयटिक बैक्‍टीरिया को मारता है, लेकिन ये ऐसे शरीर के लिए जरुरी  बैक्‍टीरिया को भी ख़त्म कर देता है जो की आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। ज्यादा एंटीबायोटिक्स दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुंचाता है|  जरुरत से ज्यादा एंटीबायोटिक्स लेने से रोग प्रतिरोधी कोशिकाओं को दुरुस्त रखने और संक्रमणों को दूर रखने वाले शरीर के 'अच्छे' विषाणु ख़त्म हो सकते हैं|  वैज्ञानिकों ने ...

Priyanka Gandhi Fulfills her Promise;

प्रियंका गांधी ने अपना वादा निभाया, सोनभद्र हिंसा पीड़ितों को दी आर्थिक मदद सोनभद्र हिंसा में प्रभावित लोगों को कांग्रेस महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आर्थिक सहायता प्रदान की है|  प्रियंका ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाज़ीराव खड़े और अन्य नेताओं को भेजकर मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रूपये तथा घायलों को एक एक लाख रूपये का चेक दिया है| प्रियंका ने घटना के बाद सोनभद्र दौरे के दौरान इन लोगों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी. उभ्भा गांव पहुंचे बाजीराव खड़े ने पत्रकारों से कहा कि ''हर एक नागरिक के प्रति हमारा कर्तव्य है की उनके दुःख में हम उनके साथ खड़े हों, प्रियंका गांधी के वायदे को पूरा करने के लिए हमें यहां भेजा गया है. पार्टी हमेशा ग़रीबों के उज्जवल भविष्य के सपने  के लिए गरीबों एवं कमज़ोरों के साथ खड़ी है|   

Mann Ki Baat : Shri Narendra Modi will address the Nation Today at 11 am

Want to tell that Mann ki Baat programme is aired on All India Radio, Doordarshan and Narendra Modi App on the last Sunday of every month. Prime Minister Shri Narendra Modi can address the state through his monthly radio programme, Mann ki Baat, at eleven am nowadays. Earlier this morning on Twitter, he invited folks to tune into his radio Channel address. In the previous edition of Mann ki Baat, his initial once BJP's landlside ending in Lok Sabha elections, Modi same he was assured of win as he had religion in folks of Asian country. Recalling his Shri Kedarnath visit, PM Modi same that some politicised his journey however that was solely a chance to satisfy his inner self. Narendra Modi had conjointly same that polls were the most important democratic election ever command within the world, with sixty one large integer Indians exertion their franchise.

Former Union Minister Shri Jaipal Reddy passed away

Senior Congress Leader Shri Jaipal Reddy passes away at the age of 77 Former Union Minister and Senior Congress leader Shri Jaipal Reddy passed on to the great beyond within the wee hours of Sunday in Hyderabad, agency PTI reported . Reddy, 77, was earlier diagnosed with respiratory disorder and admitted to the hospital, wherever he died at one.28 am. Reddy was data and Broadcasting Minister in Shri Inder Kumar Gujral Government. throughout the UPA-1 Government, he control portfolios like urban development and culture. In UPA-2, he was assigned to the urban development ministry. Later, became the minister of rock oil and fossil fuel. Reddy was then shifted to the Science & Technology ministries. He was a good leader.

Kargil Vijay Diwas 20th Anniversary

Twenty Years after Kargil War 20 years past, on at the present time, July 26, India emerged victorious in Kargil conflict with Islamic Republic of Pakistan. The finish came when virtually a three-month conflict, that had light-emitting diode to a loss of lives on either side, with the Indian facet losing nearly 520 officers, troopers and jawans. throughout the war, the Indian Army evicted Pakistani intruders and succeeded in re-capturing Tiger Hill and different posts as a part of Operation Vijay. at the present time is currently celebrated as Kargil Vijay Diwas.

A pair of ripe bananas Costs Rs 442 to Rahul Bose

The cost of two bananas , presented as a "fruit platter", has left a certain section of the hotel industry stunned as well. That is what proportion 2 bananas may have price Rahul Satyendra Nath Bose A try of ripe bananas for Rs 442. whereas the worth was unconscionable enough for Rahul to require to Twitter and post the bill of a five-star building. folks conjointly denote their ‘Rahul Satyendra Nath Bose moment‘ on social media, sharing photos of bills from luxurious hotels wherever they were charged AN ‘extravagant’ quantity. The bananas, referred to as the poor man’s fruit in Asian country, is among the foremost reasonable and a dozen come back for around Rs 40-60. a straightforward supply of metallic element, the fruit is very most well-liked by fitness enthusiasts. The case is underneath investigation with involved department.

Soham Desai is now given the responsibility of Team India's fitness

सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई आईसीसी बल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक के आवेदन मांगे थे। जिस कड़ी में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को उनका नया फिटनेस कोच मिल गया है।   सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है |

Need to be very careful with China

चीन से बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरुरत   नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने कहा कि चीन ने अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की अन्य इकाइयों से पीएलए नेवी में काफी संसाधन भेजे हैं और भारत को इसकी सतर्कता से निगरानी करनी होगी। हिंद महासागर में चीनी नौसेना के बढ़ते दखल पर उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेनाओं को चीन को जवाब देने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि पिछले कल ही चीनी रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य विकास पर ‘नये युग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा’ शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया है। इसमें भारत, अमेरिका, रूस एवं अन्य देशों की तुलना में चीन के सैन्य विकास के विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है। नौसेना प्रमुख ने एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज चीनी श्वेत पत्र नहीं है, बल्कि अतीत में भी यह कहा गया है। पीएलए की अन्य इकाइयों से पीएलए नौसेना को काफी सारे संसाधन दिये गए हैं और यह कार्य एक वैश्विक शक्ति बनने के इरादे से किया गया है। हमें इसे सतर्कता से  देखना होगा और इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम अपने दायरे में रह कर किस तरह से इसका जवा...

Racket of Rs 15 lakhs from 2 young players named after selection in Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन के नाम पर 2 युवा खिलाड़ियों से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी BCCI के अंशुमान उपाध्याय की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिकायत के आधार पर जिसके अनुसार कुछ लोग युवा खिलाड़ियों को रणजी टीम में खिलाने के नाम पर उनसे  ठगी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता लगा दो युवा खिलाड़ी कनिष्क गौड़ और शिवम के साथ धोखाधड़ी की गई है। क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 471,120 बी, 467, 468,420 के तहत 3 मार्च 2019 को एफआईआर दर्ज की गई थी । क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के पीतमपुरा में फ्रेंड्स एकेडमी में कोच रवि दलाल और उसके साथी हरीश जमाल जो कि एक स्कूल में पार्ट टाईम कोच है को अरेस्ट किया है । उल्लेखनीय है की रवि दलाल ने कनिष्क गौर से 11 लाख रुपये लेकर उसे गेस्ट प्लेयर के तौर पर जगह दिलाने का वादा किया तथा शिवम नाम के खिलाड़ी से 4 लाख रुपये लिए और उसे अंडर 23 साल बर्ग में खिलाने का वादा किया लेकिन उसे मौक़ा नहीं दिया गया। जांच चल रही है इसमें कई और बड़े लोगों  के चेहरे सामने आ सकते हैं | 

MP: 3 MLAs are in touch with Congress

मध्य प्रदेश: सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के भाजपा में सेंधमारी के प्रयास रुक ही नहीं रहे हैं, कांग्रेस की तरफ से भी कई भाजपा विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है।  भाजपा के भी एक विधायक के वल्लभ-भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ से कथित तौर पर मुलाकात के बारे में खबरें हैं । राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों पार्टियों की बंद कमरों में बैठकें चल रही है। इसी बीच 3 विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भी कह चुके हैं कि भाजपा के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। कंप्यूटर बाबा ने भी दावा किया कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री जब कहेंगे, इनको साथ लेकर वह उनके सामने हाजिर हो जाएंगे।

PV Sindhu survives scare and Praneeth cruises to reach the Quarterfinals of Japan Opens

Indian shuttler PV Sindhu survived a scare in her second-round match of Japan Open in Tokio on Th befor defeating Aya Ohri, WHO is hierarchic fifteen places below the Number-5 Indian-by 11-21, 21-10, 21-13 in hr tufa fight. The win engaged Sindhu an area within the women's singles quarterfinals, whereas B Sai Praneeth conjointly took himself to the last eight stage of convenience singles with a straight Games over Japan's Kanta Tsuneyama.

Move on time from Trump's offer controversy

External affairs minister Shree Jaishankar given statements in each homes of Parliament on Wed that Bharat hadn’t wanted Trump’s intervention within the Jammu and Kashmir issue, conjointly the} also United States of America state department processed that there was no amendment in Washington’s position, external affairs ministry advocator Raveesh Kumar told a news making known. Trump triggered a storm by speech throughout a media interaction with Asian country Prime Minister on Tuesday that Narendra Modi had wanted his mediation within the geographical area issue. Indian capital afterward aforementioned no such request had been created, and therefore the U.S.A. processed there was no amendment in its ancient position that the dispute ought to be settled bilaterally by Bharat and Asian country each. “I suppose we must always simply leave it at that and go,” Raveesh Kumar aforementioned in response to a flurry queries on Donald Trump’s comments. although there area unit problems b...

New Delhi-Lok Sabha OKs For instant talaq bill for 3rd time

Disregarding the opposition's demand for additional scrutiny by committee, Lok Sabha passed the Muslim Woman(Protection right Marriage) Bill-2019, that provides for a jail term for 3 years for Muslim males World Health Organization might observe to unlawful instant Oral Talaq. This is the third time the Modi Government has secured passage of youngster Talaq bill in Lok Sabha. On the 2 previous ocassions it saw resistence within the Rajya Sabha because of lacks in numbers. though BJP-led NDA still doesn't have a majority within the higher House.

MS Dhoni will be Petroling in Kashmir Army Security Post

लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी कश्मीर में करेंगे पेट्रोलिंग, संभालेंगे सेना की सुरक्षा पोस्ट पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से सेना की वर्दी में देश की रखवाली करते नजर आएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वो इसी महीने की आखिरी तारीख यानि 31 जुलाई से 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ कश्मीर में जुड़ेंगे। धोनी पहले भी जम्मू-कश्मीर जा चुके हैं। साल 2017 में धोनी जम्मू-कश्मीर के बारामूला गए थे, जहां उन्होंने आर्मी की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था।  एमएस धोनी  इस मैच को आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर ही देखने पहुंचे थे। उल्लेखनीय  है की एमएस धोनी को 2011 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। धोनी का सेना प्रेम किसी से छिपा नहीं है। विश्व कप के दौरान भी दस्ताने पर 'बलिदान बैज' लगाकर खेलने के चलते वे विवादों में फंसे थे। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी। इस दौरान धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।

Chamba again shake from earthquake, people out of homes at midnight

भूकंप से फिर हिला चंबा, आधी रात को घरों से बाहर निकले लोग भारी बारिश के बीच हिमाचल की धरती एक बार फिर से भूकंप से हिली। बुधवार की देर रात 12:47 पर चंबा और आसपास इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 4.0 https://dailyupdatednewsindia.blogspot.com  नापी गई । भूकंप के झटकों के कारण लोग आधी रात को घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Himachal-Teacher Transfers

हिमाचल - शिक्षक तबादलों के लिए होगी मार्किंग, कम नंबर पर दुर्गम क्षेत्रों में भेजे जाएंगे नई तबादला नीति के तहत कम नंबर लेने वाले शिक्षकों के प्रदेश के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में तबादले होंगे। तबादलों के लिए विभिन्न मानकों के आधार पर शिक्षा विभाग मार्किंग करेगा। नए शैक्षणिक सत्र से सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। इन दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारी नई तबादला नीति का प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हुए हैं। प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाया जाएगा। कैबिनेट के सुझाव और आपत्तियों के बाद नीति में बदलाव किया जाएगा। साल 2020 से प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग द्वारा तय की गई नई तबादला नीति के तहत हर शिक्षक की अभी तक की पोस्टिंग के आधार पर मार्किंग की जाएगी। सामान्य क्षेत्रों में नौकरी करने वाले शिक्षकों को कम अंक दिए जाएंगे जबकि दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं दे चुके या दे रहे शिक्षकों को अधिक अंक मिलेंगे।

Akshay Kumar has donated Rs. 2 crores for flood victims in Assam, Amitabh Bachchan also donated Rs. 51 lacs

असम में बाढ़ पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने 2 करोड़ रुपए दान किए हैं , अमिताभ बच्चन  ने भी 51 लाख रुपए दान किए  बॉलीवुड अभिनेता हमेशा मुश्किल समय  में लोगों की  सहायता करने के लिए आगे रहते हैं। देश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरसा रही है ऐसे में बिग बी श्री अमिताभ बच्चन ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए 51 लाख रूपए दान किए हैं।  खिलाडी  अक्षय कुमार ने भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रुपए दान किए थे। उन्होंने एक करोड़ रुपए सीएम राहत कोष को दिए तथा  एक करोड़ काजीरंगा नेशनल पार्क की मदद के लिए दिए।   उनकी  इस मदद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने  उनका शुक्रिया अदा किया है|   दोनों ने ही  लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आने के लिए  आग्रह  किया है । बहुत-बहुत धन्याबाद| 

अजिंक्य रहाणे का नाम वनडे टीम में नहीं, फैन्स नाराज़

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चुनी गई इंडियन टेस्ट टीम में तो अजिंक्य रहाणे का चयन किया गया, लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया है  इस खबर के बाद पूर्व भारतीय कप्तान श्री सौरव गांगुली ने सिलेक्टर्स  के इस फैसले को लेकर अपनी हैरानी जताई है |  ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा है, की केवल कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं, ऐसे में वनडे टीम  में अजिंक्य को नहीं देखकर हैरानी हुई।  उल्लेखनीय  है की सौरभ गांगुली के साथ-साथ  क्रिकेट प्रेमियों को भी चयनकर्ताओं का फैसला पसंद नहीं आया तथा उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया। फैन्स ने रहाणे को नंबर 4 पोजिशन के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज बताया और टीम में उनका सिलेक्शन नहीं होने के पीछे टीम की अंदरुनी राजनीति को वजह बताया।

जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया

द क्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं दुनिया के श्रेष्ठ फील्डर जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में  फील्डिंग कोच के लिए अप्लाई किया है। उल्लेखनीय है की जोंटी रोड्स ने इससे पहले किसी राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, परन्तु  वे मुंबई इंडियंस टीम को कोचिंग देते रहे हैं उनका यह अनुभब यहाँ काम आ सकता है | इस समय  श्री  आर श्रीधर भारत टीम में  फील्डिंग कोच हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था, जिसे वर्ल्ड कप के बाद 45 दिन के लिए आगे कर दिया गया है।  देखते हैं की अब उनका किसी  नेशनल टीम के साथ कोच के रूप में काम करने का सपना पूरा हो पता है की नहीं | 

Nikhat, Deepak storm into semis- India on a roll at Thai box

Former junior world Champion Nikhat(51kg) and Asian silver-medallist Deepak(49kg) were the prominent ones to assure themselves of medals on Wednesday as Indian boxers continued their commanding performance at   Thailand International Tournament in Bangkok.