Skip to main content

New Delhi-Lok Sabha OKs For instant talaq bill for 3rd time

Disregarding the opposition's demand for additional scrutiny by committee, Lok Sabha passed the Muslim Woman(Protection right Marriage) Bill-2019, that provides for a jail term for 3 years for Muslim males World Health Organization might observe to unlawful instant Oral Talaq.


This is the third time the Modi Government has secured passage of youngster Talaq bill in Lok Sabha. On the 2 previous ocassions it saw resistence within the Rajya Sabha because of lacks in numbers. though BJP-led NDA still doesn't have a majority within the higher House.

Comments

Popular posts from this blog

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna(PMKY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बेरोज़गार युवाओं को रोजगारी देने के लिए Make in India Campaign चलाया था| पर हमारे देश बहुत से युवा ऐसे थे की जिनको प्रशिक्षण की भी जरुरत थी| इस कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) शुरू की जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण देना है| केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना( PMKVY) यह योजना कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है. इस योजना  का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके.इसमें में युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है |  प्र धानमंत्री कौशल विकास योजना की सहायता से  कम पढ़े लिखे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलता है|  इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को अपना नामांकन कराना जरूरी होता है. इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की वेबसाइट (http://pmkvyofficial.or...

Senior Doordarshan News Anchor Neelum Sharma Passes Away at 50

वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर नीलम शर्मा का 50 वर्ष की आयु में निधन नई दिल्लीः अपनी मुस्कान और विश्वास के साथ न्यूज़ पढ़ने से लेकर वहुत से कार्यक्रम होस्ट करने वाली नीलम शर्मा आज हमारे बीच नहीं रही, 17 अगस्त 2019 को उनका देहांत हो गया| उनकी मौत की वजह कैंसर वताई गई| वो 1995 में दूरदर्शन में शामिल हुई थी लगातार 25 वर्षों तक वतौर न्यूज़ एंकर एवं पत्रकार के रूप में काम किया|  अपनी एवरग्रीन खूबसूरत मुस्कान, साड़ी तथा खुले बालों के लिए वो हमेशा जानी जाती थी| उनके अच्छे परिधान तथा वेशभूषा के लिए उन्हें हमेशा प्रशंसा मिलती थी| दूरदर्शन के साथ अपने कार्यकाल में नीलम शर्मा ने तेजस्विनी तथा बड़ी चर्चा समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया उनका संचालन किया तथा उनके काम की हमेशा सराहना हुई| 8 मार्च 2019 में उन्हें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया था| नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों तथा योगदान को मान्यता देने वाला भारत का सर्बोच्च नागरिक पुरस्कार है...

Shree Ganesh Chaturthi Festival

ॐ श्री गणेश चतुर्थी- गणपति बप्पा मोरया गणेश चतुर्थी जिसे कि विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दु धर्म में एक बहुत ही शुभ पर्व माना जाता है।शास्त्रों के अनुसार गणेश भगवान की कृपा प्राप्ति से जीवन के सभी कष्ट  दूर हो जाते हैं तथा लंबित कार्य भी शीघ्रता से पूरे हो जाते हैं।  असंभव को संभव बनाने बाले गणपति बप्पा की पूजा से सब दुःख दूर होते हैं | हिन्दु धर्म  के अनुसार अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि को भगवान गणेश की तिथि तथा चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहते हैं। धर्मग्रन्थों में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायकी एवं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं। बहुत जगहों पर इस चतुर्थी को 'वरद विनायक चतुर्थी' भी कहा जाता है।इस दिन श्री गणेश की पूजा दोपहर-मध्याह्न में की जाती है।  गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, विघ्नहर्ता का अर्थ है सभी दु:खों को हरने वाले भगवान जी। भगवान जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता हैं।पहर महीने शुक्ल पक्ष ...