कैफ़े कॉफी डे के मालिक श्री वीजी सिद्धार्थ का शव नदी किनारे मिला है, जो की पिछले दो दिन से लापता थे|
उनका शव बुधबार सुबह 6 बजे नेत्राबति नदी के किनारे बने पुल के पास मिला है | मृत्यु के कारणों अभी कुछ पता नहीं चल पाया है |
VG Siddhartha ने 1992 मे कॉफी पैदा करने और बेचने के लिए एबीसी के नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी| शुरुआत में इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह करोड़ रुपये का था| अब सिद्धार्थ सालाना लगभग 28 हजार टन कॉफी बाहर भेजते थे तथा करीब दो हजार टन कॉफी लोकल बाजार में भी बेचते थे, बाजार में इसकी कुल कीमत 35 करोड़ रुपये थी|
उनका शव बुधबार सुबह 6 बजे नेत्राबति नदी के किनारे बने पुल के पास मिला है | मृत्यु के कारणों अभी कुछ पता नहीं चल पाया है |
VG Siddhartha ने 1992 मे कॉफी पैदा करने और बेचने के लिए एबीसी के नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी| शुरुआत में इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह करोड़ रुपये का था| अब सिद्धार्थ सालाना लगभग 28 हजार टन कॉफी बाहर भेजते थे तथा करीब दो हजार टन कॉफी लोकल बाजार में भी बेचते थे, बाजार में इसकी कुल कीमत 35 करोड़ रुपये थी|
Comments
Post a Comment