Skip to main content

Move on time from Trump's offer controversy

External affairs minister Shree Jaishankar given statements in each homes of Parliament on Wed that Bharat hadn’t wanted Trump’s intervention within the Jammu and Kashmir issue, conjointly the} also United States of America state department processed that there was no amendment in Washington’s position, external affairs ministry advocator Raveesh Kumar told a news making known.

Trump triggered a storm by speech throughout a media interaction with Asian country Prime Minister on Tuesday that Narendra Modi had wanted his mediation within the geographical area issue. Indian capital afterward aforementioned no such request had been created, and therefore the U.S.A. processed there was no amendment in its ancient position that the dispute ought to be settled bilaterally by Bharat and Asian country each.

“I suppose we must always simply leave it at that and go,” Raveesh Kumar aforementioned in response to a flurry queries on Donald Trump’s comments. although there area unit problems between Bharat and therefore the U.S.A., the positive aspects of the connection way outweighed them, he said. “It is a very necessary relationship. we tend to area unit terribly sturdy strategic partners and that we have broad and deep convergences across a variety of problems,” he said...

On the difficulty for diplomatic building access to Kulbhusan Jadhav, Kumar aforementioned it should be granted in line with ICJ’s finding of fact. On seventeen July'19, the UN’s main court dominated Asian country desecrated Kulbhusan Jadhav’s rights to diplomatic building access and entailed a review of the death sentence given to him by a judicature.

Comments

Popular posts from this blog

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna(PMKY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बेरोज़गार युवाओं को रोजगारी देने के लिए Make in India Campaign चलाया था| पर हमारे देश बहुत से युवा ऐसे थे की जिनको प्रशिक्षण की भी जरुरत थी| इस कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) शुरू की जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण देना है| केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना( PMKVY) यह योजना कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है. इस योजना  का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके.इसमें में युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है |  प्र धानमंत्री कौशल विकास योजना की सहायता से  कम पढ़े लिखे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलता है|  इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को अपना नामांकन कराना जरूरी होता है. इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की वेबसाइट (http://pmkvyofficial.or...

Senior Doordarshan News Anchor Neelum Sharma Passes Away at 50

वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर नीलम शर्मा का 50 वर्ष की आयु में निधन नई दिल्लीः अपनी मुस्कान और विश्वास के साथ न्यूज़ पढ़ने से लेकर वहुत से कार्यक्रम होस्ट करने वाली नीलम शर्मा आज हमारे बीच नहीं रही, 17 अगस्त 2019 को उनका देहांत हो गया| उनकी मौत की वजह कैंसर वताई गई| वो 1995 में दूरदर्शन में शामिल हुई थी लगातार 25 वर्षों तक वतौर न्यूज़ एंकर एवं पत्रकार के रूप में काम किया|  अपनी एवरग्रीन खूबसूरत मुस्कान, साड़ी तथा खुले बालों के लिए वो हमेशा जानी जाती थी| उनके अच्छे परिधान तथा वेशभूषा के लिए उन्हें हमेशा प्रशंसा मिलती थी| दूरदर्शन के साथ अपने कार्यकाल में नीलम शर्मा ने तेजस्विनी तथा बड़ी चर्चा समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया उनका संचालन किया तथा उनके काम की हमेशा सराहना हुई| 8 मार्च 2019 में उन्हें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया था| नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों तथा योगदान को मान्यता देने वाला भारत का सर्बोच्च नागरिक पुरस्कार है...

Soham Desai is now given the responsibility of Team India's fitness

सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई आईसीसी बल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक के आवेदन मांगे थे। जिस कड़ी में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को उनका नया फिटनेस कोच मिल गया है।   सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है |