मध्य प्रदेश: सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान
मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के भाजपा में सेंधमारी के प्रयास रुक ही नहीं रहे हैं, कांग्रेस की तरफ से भी कई भाजपा विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है। भाजपा के भी एक विधायक के वल्लभ-भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ से कथित तौर पर मुलाकात के बारे में खबरें हैं । राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है।
दोनों पार्टियों की बंद कमरों में बैठकें चल रही है। इसी बीच 3 विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भी कह चुके हैं कि भाजपा के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। कंप्यूटर बाबा ने भी दावा किया कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री जब कहेंगे, इनको साथ लेकर वह उनके सामने हाजिर हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment