लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी कश्मीर में करेंगे पेट्रोलिंग, संभालेंगे सेना की सुरक्षा पोस्ट
पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से सेना की वर्दी में देश की रखवाली करते नजर आएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वो इसी महीने की आखिरी तारीख यानि 31 जुलाई से 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ कश्मीर में जुड़ेंगे।
धोनी पहले भी जम्मू-कश्मीर जा चुके हैं। साल 2017 में धोनी जम्मू-कश्मीर के बारामूला गए थे, जहां उन्होंने आर्मी की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था। एमएस धोनी इस मैच को आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर ही देखने पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है की एमएस धोनी को 2011 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। धोनी का सेना प्रेम किसी से छिपा नहीं है। विश्व कप के दौरान भी दस्ताने पर 'बलिदान बैज' लगाकर खेलने के चलते वे विवादों में फंसे थे। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी। इस दौरान धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।
Comments
Post a Comment