वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर नीलम शर्मा का 50 वर्ष की आयु में निधन नई दिल्लीः अपनी मुस्कान और विश्वास के साथ न्यूज़ पढ़ने से लेकर वहुत से कार्यक्रम होस्ट करने वाली नीलम शर्मा आज हमारे बीच नहीं रही, 17 अगस्त 2019 को उनका देहांत हो गया| उनकी मौत की वजह कैंसर वताई गई| वो 1995 में दूरदर्शन में शामिल हुई थी लगातार 25 वर्षों तक वतौर न्यूज़ एंकर एवं पत्रकार के रूप में काम किया| अपनी एवरग्रीन खूबसूरत मुस्कान, साड़ी तथा खुले बालों के लिए वो हमेशा जानी जाती थी| उनके अच्छे परिधान तथा वेशभूषा के लिए उन्हें हमेशा प्रशंसा मिलती थी| दूरदर्शन के साथ अपने कार्यकाल में नीलम शर्मा ने तेजस्विनी तथा बड़ी चर्चा समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया उनका संचालन किया तथा उनके काम की हमेशा सराहना हुई| 8 मार्च 2019 में उन्हें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया था| नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों तथा योगदान को मान्यता देने वाला भारत का सर्बोच्च नागरिक पुरस्कार है...
Comments
Post a Comment