Skip to main content

Posts

Kargil Vijay Diwas 20th Anniversary

Twenty Years after Kargil War 20 years past, on at the present time, July 26, India emerged victorious in Kargil conflict with Islamic Republic of Pakistan. The finish came when virtually a three-month conflict, that had light-emitting diode to a loss of lives on either side, with the Indian facet losing nearly 520 officers, troopers and jawans. throughout the war, the Indian Army evicted Pakistani intruders and succeeded in re-capturing Tiger Hill and different posts as a part of Operation Vijay. at the present time is currently celebrated as Kargil Vijay Diwas.

A pair of ripe bananas Costs Rs 442 to Rahul Bose

The cost of two bananas , presented as a "fruit platter", has left a certain section of the hotel industry stunned as well. That is what proportion 2 bananas may have price Rahul Satyendra Nath Bose A try of ripe bananas for Rs 442. whereas the worth was unconscionable enough for Rahul to require to Twitter and post the bill of a five-star building. folks conjointly denote their ‘Rahul Satyendra Nath Bose moment‘ on social media, sharing photos of bills from luxurious hotels wherever they were charged AN ‘extravagant’ quantity. The bananas, referred to as the poor man’s fruit in Asian country, is among the foremost reasonable and a dozen come back for around Rs 40-60. a straightforward supply of metallic element, the fruit is very most well-liked by fitness enthusiasts. The case is underneath investigation with involved department.

Soham Desai is now given the responsibility of Team India's fitness

सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई आईसीसी बल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक के आवेदन मांगे थे। जिस कड़ी में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को उनका नया फिटनेस कोच मिल गया है।   सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है |

Need to be very careful with China

चीन से बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरुरत   नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने कहा कि चीन ने अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की अन्य इकाइयों से पीएलए नेवी में काफी संसाधन भेजे हैं और भारत को इसकी सतर्कता से निगरानी करनी होगी। हिंद महासागर में चीनी नौसेना के बढ़ते दखल पर उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेनाओं को चीन को जवाब देने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि पिछले कल ही चीनी रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य विकास पर ‘नये युग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा’ शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया है। इसमें भारत, अमेरिका, रूस एवं अन्य देशों की तुलना में चीन के सैन्य विकास के विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है। नौसेना प्रमुख ने एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज चीनी श्वेत पत्र नहीं है, बल्कि अतीत में भी यह कहा गया है। पीएलए की अन्य इकाइयों से पीएलए नौसेना को काफी सारे संसाधन दिये गए हैं और यह कार्य एक वैश्विक शक्ति बनने के इरादे से किया गया है। हमें इसे सतर्कता से  देखना होगा और इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम अपने दायरे में रह कर किस तरह से इसका जवाब दे सकते हैं।’’ हमें चीन से बहुत ज्याद

Racket of Rs 15 lakhs from 2 young players named after selection in Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन के नाम पर 2 युवा खिलाड़ियों से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी BCCI के अंशुमान उपाध्याय की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिकायत के आधार पर जिसके अनुसार कुछ लोग युवा खिलाड़ियों को रणजी टीम में खिलाने के नाम पर उनसे  ठगी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता लगा दो युवा खिलाड़ी कनिष्क गौड़ और शिवम के साथ धोखाधड़ी की गई है। क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 471,120 बी, 467, 468,420 के तहत 3 मार्च 2019 को एफआईआर दर्ज की गई थी । क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के पीतमपुरा में फ्रेंड्स एकेडमी में कोच रवि दलाल और उसके साथी हरीश जमाल जो कि एक स्कूल में पार्ट टाईम कोच है को अरेस्ट किया है । उल्लेखनीय है की रवि दलाल ने कनिष्क गौर से 11 लाख रुपये लेकर उसे गेस्ट प्लेयर के तौर पर जगह दिलाने का वादा किया तथा शिवम नाम के खिलाड़ी से 4 लाख रुपये लिए और उसे अंडर 23 साल बर्ग में खिलाने का वादा किया लेकिन उसे मौक़ा नहीं दिया गया। जांच चल रही है इसमें कई और बड़े लोगों  के चेहरे सामने आ सकते हैं | 

MP: 3 MLAs are in touch with Congress

मध्य प्रदेश: सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के भाजपा में सेंधमारी के प्रयास रुक ही नहीं रहे हैं, कांग्रेस की तरफ से भी कई भाजपा विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है।  भाजपा के भी एक विधायक के वल्लभ-भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ से कथित तौर पर मुलाकात के बारे में खबरें हैं । राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों पार्टियों की बंद कमरों में बैठकें चल रही है। इसी बीच 3 विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भी कह चुके हैं कि भाजपा के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। कंप्यूटर बाबा ने भी दावा किया कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री जब कहेंगे, इनको साथ लेकर वह उनके सामने हाजिर हो जाएंगे।

PV Sindhu survives scare and Praneeth cruises to reach the Quarterfinals of Japan Opens

Indian shuttler PV Sindhu survived a scare in her second-round match of Japan Open in Tokio on Th befor defeating Aya Ohri, WHO is hierarchic fifteen places below the Number-5 Indian-by 11-21, 21-10, 21-13 in hr tufa fight. The win engaged Sindhu an area within the women's singles quarterfinals, whereas B Sai Praneeth conjointly took himself to the last eight stage of convenience singles with a straight Games over Japan's Kanta Tsuneyama.