Skip to main content

Congratulations to PV Sindhu for Creating history by winning World Championships


PV Sindhu vs Nozomi Okuhara Highlights, World Championships 2019 Women's Final: PV Sindhu has created history by turning into the primary Indian to win a World Championships gold as she utterly blew away Nozomi Okuhara of Japan 21-7, 21-7 within the women's singles final to clinch her fifth award during this tournament's history. The match was thus one-sided that it lasted simply thirty eight minutes as Okuhara had no answers to Sindhu's game. a really well-deserved win for the Indian player.

Comments

Popular posts from this blog

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna(PMKY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बेरोज़गार युवाओं को रोजगारी देने के लिए Make in India Campaign चलाया था| पर हमारे देश बहुत से युवा ऐसे थे की जिनको प्रशिक्षण की भी जरुरत थी| इस कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) शुरू की जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण देना है| केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना( PMKVY) यह योजना कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है. इस योजना  का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके.इसमें में युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है |  प्र धानमंत्री कौशल विकास योजना की सहायता से  कम पढ़े लिखे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलता है|  इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को अपना नामांकन कराना जरूरी होता है. इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की वेबसाइट (http://pmkvyofficial.or...

Senior Doordarshan News Anchor Neelum Sharma Passes Away at 50

वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर नीलम शर्मा का 50 वर्ष की आयु में निधन नई दिल्लीः अपनी मुस्कान और विश्वास के साथ न्यूज़ पढ़ने से लेकर वहुत से कार्यक्रम होस्ट करने वाली नीलम शर्मा आज हमारे बीच नहीं रही, 17 अगस्त 2019 को उनका देहांत हो गया| उनकी मौत की वजह कैंसर वताई गई| वो 1995 में दूरदर्शन में शामिल हुई थी लगातार 25 वर्षों तक वतौर न्यूज़ एंकर एवं पत्रकार के रूप में काम किया|  अपनी एवरग्रीन खूबसूरत मुस्कान, साड़ी तथा खुले बालों के लिए वो हमेशा जानी जाती थी| उनके अच्छे परिधान तथा वेशभूषा के लिए उन्हें हमेशा प्रशंसा मिलती थी| दूरदर्शन के साथ अपने कार्यकाल में नीलम शर्मा ने तेजस्विनी तथा बड़ी चर्चा समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया उनका संचालन किया तथा उनके काम की हमेशा सराहना हुई| 8 मार्च 2019 में उन्हें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया था| नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों तथा योगदान को मान्यता देने वाला भारत का सर्बोच्च नागरिक पुरस्कार है...

Soham Desai is now given the responsibility of Team India's fitness

सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई आईसीसी बल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक के आवेदन मांगे थे। जिस कड़ी में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को उनका नया फिटनेस कोच मिल गया है।   सोहम देसाई को अब टीम इंडिया के फिटनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है |